संदेश

क्रिप्टो (crypto) की‌ एबीसीडी

चित्र
क्रिप्टो (crypto) का नाम सुनते ही मन में सबसे पहले एक सवाल कौंधता है- आख़िरकार ये बला है क्या...? जो दुनियाभर के लोग इसके पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं।आप इसके बारे में कुछ जानते हैं तो ठीक, नहीं तो मेरी बात ज़रा गौर से समझने की कोशिश कीजिए। रुपया या पैसा (Rupees) क्या होता है और इसका भाव क्या है? इसके बारे में मुझे नहीं लगता कुछ बताने की ज़रूरत है। क्रिप्टो या क्रिप्टो करेंसी ( cryptocurrency) भी एक तरह की मुद्रा ( currency) ही है। बस फर्क इतना-सा है कि यह आभाषी ( virtual) होती है। इसलिए इसे डिजिटल करेंसी ( digital currency) भी कहते हैं। रुपये-पैसे को तो हम छूकर महसूस कर सकते हैं, लेकिन क्रिप्टो को अपनी डिवाइस ( mobile phone, computer... etc) में केवल देख सकते हैं। इससे भी वित्तीय लेन-देन ( financial transactions) ठीक वैसे ही हो सकता है, जैसे भारतीय रुपए या अमेरिकी डॉलर ( Dollar) से होता है लेकिन अभी तक यह भारत में वैध (legal) नहीं है। हालांकि इसके लेन-देन पर सरकार टैक्स ज़रूर वसूलती है। शायद इसी वजह से अब तक भारतीय इसे हाथों-हाथ लेने से बचते रहे हैं। लेकिन एक बात गौर करने वाली है, भार